आगरालीक्स…आगरा में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर एक्शन. 26 लाोगों पर नगर निगम ने किया चालान. जानिए कितना वसूला इनसे जुर्माना..
आगरा में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर अब एक्शन लिया जाने लगा है. नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर थूककर उसे गंदा करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. शनिवार को नगर निगम की टीम ने विभिन्न जोनों में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर थूक कर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया. 36 लोगों के चालान किए गए और इनसे 9000 रुपये जुर्माना वसूला गया.

बता दें कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के क्रम में नगर में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में जी20 के आयोजन को लेकर नगर निगम की ओर से यह अभियान शुरू किया गया था जो कि अभी भी जारी है.