Agra News: Nagar Nigam recovered about 40 lakh rupees on house tax, spitting on the road and dirt…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में सड़क पर थूकने और गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं. नगर निगम ने अब इन लोगों पर भी कसा शिकंजा. लाखों की हो रही वसूली
आगरा नगर निगम द्वारा लगातार सड़क पर थूकने वालों और गंदगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग न देने वालों के खिलाफ भी जुर्माना लगाकर वसूली की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स न जमा करने वालों पर भी एक्शन लिया जा रहा है और हर दिन लाखों रुपये की वसूली की जा रही है.
शुक्रवार को नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा चारों जोनों में कार्रवाई की गई. दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई और सड़क पर गंदगी न फैलाने और प्लासिटक पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए कहा गया. प्रवर्तन दल द्वारा पश्चिमीपुरी चौराहा व उसके आसपास, नुनिहाई क्षेत्र तथा उसके आसपास अभियान चलाया गया. जहां से जुर्माना वसूला गया.
सड़क पर थूकने वालों से चारों जानों में 1840 रुपये वसूले
सूखा कूड़ा गीला कूड़ा अलग अलग ने देने वालों से चारों जोनों में 6100 रुपये वसूले
प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन यूज करने वालों से चारों जोनों में 12 हजार रुपये वसूले
अतिक्रमण करने वालों से चारों जोनों में 17 हजार रुपये वसूले
गंदगी करने वालों से चारों जोनों में 5900 रुपये वसूले
हाउस टैक्स वालों से चारों जोनों में 39 लाख से अधिक वसूले
इस तरह नगर निगम ने आज कुल टोटल 39 लाख 70 हजार 840 रुपये की वसूली की.