Agra News: Nagar Nigam removed encroachment on VIP route in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आ रहे जी20 मेहमानों के सामने नहीं होंगी ठेल ढकेल. वीआईपी रूट पर नगर निगम ने 23 ठेल ढकेल हटवाए. जुर्माना भी वसूला. अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी
आगरा में जी20 मेहमानों के स्वागत के लिए लगातार तैयारियों प्रशासन की ओर से की जा रही हे. शहर को सुंदर बनाया जा रहा है और उनके स्वागत सम्मान में आगरा चमकता और दमकता हुआ दिखाई दिए इसके लिए लगातार अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण पर एक्शन लिया जा रहा है. खासकर जिस रास्ते से जी20 के मेहमान गुजरेंगे, वहां किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज वीआईपी रूट ईदगाह चौराहे के पास श्रीराम चौक से आगरा कैंट तक नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.
प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल एके सिंह के नेतृत्व में रोड व फुटपाथ पर अवैध रूप से लगी हुईं लगभग 23 ठेल ढकेलों को हटाया गया और उनसे तीन हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल कर नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया. मौके पर सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह, एसडीएम दीपक कुमार पाल एवं प्रवर्तन दल मौजूद रहा. इसके अलावा भगवान टाकीज चौराहे के पास एमजी रोड फुटपाथ पर बने हुए पुराने जीर्णशीर्ण शौचालय को भी ध्वस्त किया गया. मौके पर उप नगर आयुक्त विकास सैन, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण तथा प्रवर्तन दल मौजूद रहा.