आगरालीक्स…आगरा में आज शहरी आबादी में बने भैंसों के तबेलों पर नगर निगम का एक्शन. तीन भैंसे पकड़कर ले गए…कॉलोनी में बने दो लोहे के गेट भी तोड़े…
आगरा नगर निगम की ओर से शहर में इस समय व्यापक रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आज भी कई जगह प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके अलावा शहरी आबादी में अवैध रूप से चल रहे भैंसों के तबेलों पर भी कार्रवाई की गई. अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा बोदला, ईंट की मण्डी दहतोरा रोड़ पर शहरी आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से भैंसों के बने हुये तबेले पर कार्यवाही की गयी. इस कार्यवाही में एक मकान में भैसों के बाड़े से 03 भैंसों को पकड़कर दीवानी स्थित कांजीहाउस में पहुंचाया गया. मौके पर प्रवर्तन दल उपस्थित रहा.
वहीं प्रतापनगर शाहगंज क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. प्रतापनगर कॉलोनी में अवैध रूप से बने हुये 02 लोहे के गेटों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया. मौके पर अवर अभियन्ता श्री पवन कुमार व प्रतर्वन दल मौजूद रहा. इससे पहले एक दिन पहले बुधवार को प्रवर्तन दल द्वारा भगवान टॉकीज, दयालबाग रोड़, खन्दारी रोड, अब्बूलाला दरगाह रोड़ पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस कार्यवाही में फुटपाथ/रोड़ पटरी अवैध रूप से रखी हुयीं 02 ठेल, 01 लकड़ी का खोख व 01 लोहे का खोखा जब्त कर नगर निगम निर्माण स्टोर में जमा कराया गया. साथ ही रोड़ पर फैले हुये चम्बलसेन्ड, ईंट व डस्ट को डम्पर में भरवाकर निर्माण स्टोर में जमा कराया गया तथा 03 झोपडियों को तोड़ा गया व लगभग 32 ठेल ढकेलों को हटवाया गया. अतिक्रमण में 40 हजार रुपये वसूल कर नगर निगम कोष में जमा कराए गए.