आगरालीक्स…आगरा के बाजारों में अतिक्रमण हटाने जा रहा निगम का बुलडोजर. कल राजा मंडी में हटाया तो अब अगला टारगेट यह क्षेत्र
शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा इस समय जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम का बुलडोजर बाजारों व रोडों पर अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहा है. शुक्रवार को राजा की मंडी बाजार में लगे अतिक्रमण को निगम की टीम ने हटाया. अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने इसको लेकर विरोध भी जताया लेकिन निगम के आगे किसी की नहीं चली. चेतावनी दी गई कि दोबारा से अतिक्रमण न किया जाए.
नुनिहाई में अभियान सात जून को
छत्ता जोन स्थित नुनिहाई औधोगिक अस्थान में कई स्थानों पर सड़क, फुटपाथों और नाले नालियों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. प्रभारी अतिक्रमण डाक्टर अजय सिंह के अनुसार यहां पर सात जून को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है वे स्वयं ही अपने स्थाई व अस्थाई अवैध निर्माण हटा कर स्वच्छ आगरा के अभियान में सहयोग प्रदान करें.