Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: “National Conference on Management, Science, Information Technology, Education and Commerce” held at Agra Public Teachers Training College…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पब्लिक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ “प्रबंधन, विज्ञान, सूचना-प्रौद्योगिकी, शिक्षा और वाणिज्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन. महामारी के बाद इनके प्रभाव पर किया गया विचार. युवाओं को दिया ये संदेश…
अरतौनी परिसर स्थित आगरा पब्लिक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन का विषय ‘प्रबंधन, विज्ञान, सूचना-प्रौद्योगिकी, शिक्षा और वाणिज्य (एमएसआईटीईसी-2023) पर महामारी के बाद के प्रभाव’ रहा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, ने राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन हेतु सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने उक्त कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी साथ ही भविष्य में शोध हेतु ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया।
संस्थान के अध्यक्ष, मृदुभाषी एवं कुशल वक्ता महेश शर्मा द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया एवं सम्मेलन से संबंधित संपादित पुस्तक का भी विमोचन भी किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रबंधन, विज्ञान, सूचना-प्रौद्योगिकी, शिक्षा और वाणिज्य का योगदान मानव जीवन में अहम भूमिका निभाता है। इन्हें सहेज कर इनका मानव जीवन के उत्थान के लिए प्रयोग ही इस सम्मेलन का प्रमुख उदेश्य है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में देश के विभिन क्षेत्रों से आये हुये प्रोफेसर, साइंटिस्ट, रिसर्च स्कॉलर एवं छात्रों का स्वागत करता हूं। साथ ही यह भी बताना चाहता हूं कि इस यूज एंड थ्रो नीति से बाहर आना होगा। प्रकृति से प्यार करना होगा, पुरानी संस्कृति से सीख लेकर वृक्ष, नदियों और पर्यावरण का सम्मान करने से ही प्राकृतिक आपदाओं बचा जा सकता है और आज हमें प्राकृतिक संसाधनों को सहेजने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन से इतने बड़े मुद्दे पर मंचन एक अच्छी पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी के बाद हमारा देश काफी पीछे चला गया है इसलिए आज के युवाओं को नौकरी तलाशने की जगह नौकरी के अवसर देने के बारे में सोचना होगा तभी समाज और देश का भला संभव है। सम्मेलन में ग्रुप के सह अध्यक्ष अभिनव शर्मा, सचिव अनिकेत शर्मा, सम्मेलन अध्यक्ष, डाॅ. शेखर गुप्ता, आगरा पब्लिक फार्मेसी कालेज के निदेशक डाॅ. दर्पण कौंशिक, आगरा पब्लिक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शिक्षा संकाय से डाॅ. निशा अग्रवाल, डाॅ. लक्ष्मी त्रिपाठी, श्री अमित तिवारी, कान्फ्रेंस कनवीनर डाॅ. अभय कान्त सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं गैर-शेक्षणिक कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।