Agra News: Sent obscene messages to a female teacher in Agra. The accused is also a teacher. FIR registered…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में महिला टीचर को भेजे गंदे मैसेज. आरोपी भी टीचर. एफआईआर दर्ज
आगरा के एक स्कूल की महिला टीचर को गंदे मैसेज भेजे गए हैं. मैसेज भेजने वाला भी टीचर है. आरोपी टीचर को स्कूल से निष्कासित किया गया है लेकिन इस टीचर की हरकत के खिलाफ पीड़ित महिला टीचर ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मामला आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित एक स्कूल का है. स्कूल प्रबंधन ने यहां एक मेल टीचर को रखा था लेकिन गलत व्यवहार के चलते और लगातार मिल रही शिकायत के बाद उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया गया. स्कूल से निकलने के बाद आरोपी टीचर ने संस्थान की एक महिला टीचर को अश्लील मेल भेजना शुरू कर दिया. पहले तो शिक्षिका ने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बाद में आरोपी ने शिक्षिका के बारे में अश्लील बातें अन्य स्कूल के टीचर और प्रबंधन स्टाफ को भी मेल कर दी.
इससे पीड़ित महिला टीचर ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.