आगरालीक्स ….आगरा की बिटिया को आंबेडकर विवि की पहली महिला स्थायी कुलपति बनाया गया है, आगरा विवि से एफिलेटेड कॉलेज में उनकी मां प्रोफेसर रही हैं। वे दयालबाग में रही हैं। जानें…
आगरा के आंबेडकर विवि में 15 महीने बाद कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पहली महिला स्थायी कुलपति के पद पर कोटा विवि के केमिस्ट्री डिपार्टमे की हेड व रिसर्च की डायरेक्टर प्रो. अंशु रानी को कुलपति नियुक्त किया है, वे तीन साल के लिए आंबेडकर विवि आगरा विवि की कुलपति बनाई गई हैं।
दयालबाग की मूल रूप से रहने वाली
कुलपति प्रो. अंशु रानी का पैतृक घर दयालबाग में है, यहां उनके दादा दारी रहते थे। उनकी मां सरला वर्मा बैंकुंठी देवी कन्या डिग्री कॉलेज में हिंदी की प्रोफेसर के पद से रिटायर हुई हैं। वे आगरा में रहीं और मेरठ यूनिवर्सिटी से एमएससी की।
नैनो टेक्नोलॉजी, वेस्ट मैनेजमेंट में की रिसर्च
कुंलपति प्रो. अंशु रानी ने नैनो टेक्नोलॉजी, वेस्ट मैनेजमेंट में काम किया है। वे आंबेडकर विवि की छवि में सुधार के साथ ही रिसर्च के क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करना चाहती हैं।