आगरालीक्स…आगरा में दो साल की बच्ची पर पड़ोसी के कुत्ते ने किया अटैक, चेहरे से बुरी तरह से घायल हुई मासूम. हर कॉलोनियों और सोसाइटी में बढ़ रहीं घटनाएं
आगरा में दो साल की एक मासूम बच्ची को पड़ोसी के कुत्ते ने बुरी तरह से काट खाया है. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी कि तभी पड़ोसी के कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. बच्ची के चेहरे पर कई जगह घाव हो गए हैं और उसे इलाज के लिए जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.

यहां का है मामला
मामला थाना मलपुरा के नगला रेवती का है. यहां कृष्णा रहते हैं. कृष्णा की दो साल की बेटी रितिका आज सुबह घर के बाहर खेल रही थी. तभी पड़ोसी का कुत्ता अचानक हमलावर हो गया और उसने रितिका पर अटैक कर दिया. बच्ची बुरी तरह से चीखी चिल्लाई लेकिन कुत्ते ने मासूम के चेहरे पर कई जगह बुरी तरह के घ्ज्ञाव बना दिए. रितिका के दादा चुन्नीलाल ने बताया कि बच्ची को जिला अस्प्ताल में भजा गया है. उन्होंने प्रशासन से इस कुत्ते को पकड़वाने की मांग की है, जिससे आने वाले समय में यह कुत्ता किसी और को अपना शिकार न बना सके. उन्होंने बताया कि यह कुत्ता एक बार पहले भी काट खा चुका है.
आगरा में इससे पहले भी कुत्ते काटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में एक सोसाइटी के अपार्टमेंट में एक महिला को भी सोसाइटी में रहने वाली एक महिला के कुत्ते ने काट खा लिया था. इसके अलावा फतेहाबाद में भी एक बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से काट खा लिया था.