आगरालीक्स…आगरा में नई आवासीय टाउनशिप फतेहाबाद रोड पर शुरू. इस बिल्डर ने शुरू किया नया प्रोजेक्ट. प्लॉट हो रहे बुक
आगरा फतेहाबाद रोड पर डौकी के पास नई आवासीय योजना “अहिंसा ग्रांड ग्रीन वैली टाउनशिप” को आज भूमि पूजन कर जन सामान्य के लिए लॉन्च किया गया। इस अवसर पर टाउनशिप के निर्माण करता बिल्डर ग्रुप के डायरेक्टर रोहित जैन, रचित जैन, संजय गुप्ता एवं जितेंद्र यादव ने बताया कि उनका पूर्व प्रोजेक्ट जो की एत्मादपुर के पास कुबेरपुर पर अहिंसा ग्रीन वैली लॉन्च किया गया था उस सभी उपभोक्ता अत्यंत खुश एवं संतुष्ट हैं, इसीलिए उनका भी मनोबल बढ़ा और यह नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया।
आज के इस विशेष अवसर पर जितने भी लोगों ने प्लॉट बुक कराए हैं उन सभी उपभोक्ताओं को उपहार स्वरूप सोने का सिक्का एवं एक एलइडी टीवी भी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बबीता चौहान, जितेंद्र चौहान, विशेष अतिथि के रूप में प्रदीप जैन, अभिनंदन जैन, जीवन जैन, राहुल जैन, आलोक जैन, जगदीश प्रसाद जैन, पारस बाबू जैन, पीयूष जैन, मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।