Agra News : New Township of Rs 745 crore at Kakua Bhandai in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में 745 करोड़ रुपये से एक और नया शहर बसेगा, आगरा में नई टाउनशिप के लिए यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
आगरा में इनर रिंग रोड पर ग्रेटर आगरा बसाया जा रहा है, इसके साथ ही आबादी भी बढ़ रही है। एडीए ने ने मलपुरा के पास ककुआ भांडई गांव में 130 हेक्टेयर में नई टाउनशिप बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।
150 करोड़ रुपये की पहली किस्त मंजूर
यूपी कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को आगरा में ककुआ भांडई के बीच 130 हेक्टेयर में नई टाउनशिप विकसित करने के लिए मंजूरी दे दी। इसके साथ ही 150 करोड़ रुपये की पहली किस्त को भी मंजूरी दे दी गई।
745 करोड़ रुपये से विकसित होगी नई टाउनशिपि
आगरा में नई टाउनिशिप 745 करोड़ रुपये से विकसित की जाएगी, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 380 करोड़ रुपये सीड कैपिटल के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। ककुआ भांडई के बीच नई टाउनशिप विकसित करने के लिए एडीए ने 130 हेक्टेयर जमीन भी चिन्हित कर ली है। किसानों को सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा।
प्लाट और मकान बनाए जाएंगे, डिजाइन की जा रही तैयार
नई टाउनशिप के डिजाइन के लिए एडीए द्वारा टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। नई टाउनशिप में आवासीय और व्यावसायिक प्लाट और भूखंड के साथ ही मकान भी लोग खरीद सकेंगे।