Agra News: New Vande Bharat Express is going to start soon from Agra Cantt to Varanasi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कैंट से वाराणसी के लिए जल्द शुरू होने जा रही है नई वंदे भारत एक्सप्रेस. जानिए टाइमिंग, स्टॉपेज और कोच सहित अन्य जानकारी
आगरा के लिए एक और अच्छी खबर आई है. दो दिन पहले उदयपुर से आगरा के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद आगरा को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द मिलने जा रही है. यूपी के वाराणसी और आगरा कैंट के बीच जल्द ही यह ट्रेन सेवा शुरू होगी. यह ट्रेन 12 काोच की होगी और 7 घंटै में 573 किमी की दूरी को तय करेगी. वाराणसी से यह ट्रेन दोपहर में चलेगी और रात को आगरा कैंट पहुंचेगी. आगरा से यह ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी जो कि दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंच जाएगी.
ये होंगे स्टॉपेज
आगरा कैंट और वाराणसी के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत के स्टॉपेज टूंडला स्टेशन, इटावा, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी होंगे. यह ट्रेन लगभग औसत 82 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी.