आगरालीक्स…आगरा में आज और कल नाइट मार्केट, रात को एक बजे में भी कर सकते हैं शॉपिग, खा सकते हैं गोलगप्पे
आगरा में नाइट मार्केट का कल्चर शुरू हो गया है. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की पहली पर सदर बाजार में वीकेंड मिड नाइट बाजार शुरू किया गया है. यानी शनिवार और रविवार को सदर का बाजार रात को भी खुलेगा. ऐसे में आगराइट्स रात के समय में भी यहां शॉपिंग करने जा सकते हैं और अपने फेवरेट फूड का टेस्ट भी ले सकते हैं.
आगरा में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए वीकेंड नाइट फेस्ट का शुभारंभ पिछले सप्ताह ही सदर बाजार में किया गया है. क्षेत्रीय दुकानदारों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और ग्राहकों के साथ पर्यटकों को भी रात के समय शॉपिंग पर आफर्स देने की घोषणा की है. सदर में अब शनिवार और रविवार को रात तीन बजे तक बाजार खुलेगा.
अन्य बाजारों पर भी फोकस
सदर में मिड नाइट बाजार शुरू होने के बाद अब शहर के अन्य मुख्य बाजारों में भी नाइट मार्केट का कल्चर शुरू करने की प्लानिंग तय की जा रही है. इनमें संजय प्लेस और ताजनगरी मुख्य है. जल्द ही यहां भी वीकेंड नाइट बाजार शुरू किया जा सकता है.