आगरालीक्स….आगरा में उमसभरी गर्मी के लिए तैयार रहें. इस सप्ताह बारिश के नहीं कोई चांस. आसमान साफ रहेगा और तापमान भी बढ़ेगा. जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आगरा में भले ही इस समय ठंडी हवाओं के कारण मौसम अच्छा लग रहा हो लेकिन मौसम विभाग ने जो संकेत दिए हैं वो कोई खास अच्छे नहीं है. आने वाले सप्ताह में आगरा में मौसम साफ ही रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश के कोई भी आसार मौसम विभाग ने नहीं जताए हैं. हालांकि बुधवार और गुरूवार को बादल छा सकते हैं लेकिन इसके बाद अगले चार दिन तक मौसम पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान है. इसके कारण तापमान में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. अभी तक अधिकतम तापमान जो 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास देखा जा रहा है वो आने वाले सप्ताह में 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार केा आगरा का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहंी न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.