Agra News : No confirmed H3N2 case in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में मौसम बदलने से सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है लेकिन घबराएं नहीं। एच3एन2 के गंभीर मरीजों में ही जांच की जरूरत। एसएन में जांच।
आगरा का मौसम लगातार बदल रहा है, इससे सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। तेज बुखार आने के बाद कमजोरी महसूस हो रही है और खांसी ठीक नहीं हो रही है।
गंभीर मरीजों को ही जांच की जरूरत
एच3एन2 के गंभीर मरीजों की ही जांच की जरूरत है। जांच की सुविधा एसएन मेडिकल कॉलेज में शुरू कर दी गई है। मगर, सभी मरीजों को एच3एन2 की जांच की जरूरत नहीं है, जिन मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है उन्हें ही जांच करानी है।