Agra News : Millets Ice cream popular in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा के दो भाईयों की कहानी आप में जोश भर देगी, कोरोना में नौकरी चली गई, बाजरा की बना दी आइसक्रीम, लाखों का टर्नओवर.

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित कुंडौल के रहने वाले विवेक उपाध्याय और गगन उपाध्याय ने डीईआई से फूड प्रोसेसिंग और डेयरी टेक्नोलॉजी में डिग्री ली। दोनों भाईयों को एक कंपनी में नौकरी मिल गई लेकिन कोरोना काल में नौकरी छूट गई। दोनों भाईयों ने हिम्मत नहीं हारी।
खुद का आइसक्रीम का काम शुरू किया
कोरोना काल में दोनों भाईयों ने खुद का काम शुरू किया और आइसक्रीम तैयार करना शुरू कर दिया लेकिन कोरोना काल में काम नहीं चला। दोनों भाईयों ने हिम्मत नहीं हारी और अपना काम करते रहे।
45 लाख टर्नओवर, 35 युवाओं को दिया रोजगार
कोरोना काल के बाद उनका काम चलने लगा। पूरी प्लानिंग के तहत काम किया और बाजार में नए नए तरीकी की आइसक्रीम लेकर आए। बाजरा की आइसक्रीम भी ले आए, अब उनकी आइसक्रीम की डिमांड लगातार बढ़ रही है। 35 युवाओं को रोजगार दे दिया है और उनकी कंपनी का टर्नओवर 45 लाख रुपये पहुंच गया है।