आगरालीक्स… आगरा में डेंगू संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जा रही है। बुखार के साथ शरीर में दर्द होने पर डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है।
मौसम बदलने से आगरा में बुखार के साथ ही सर्दी जुकाम के केस बढ़े हैं। तेज बुखार के साथ ही मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। दवा लेने के बाद भी बुखार ठीक न होने पर डेंगू और मलेरिया की जांच कराई जा रही है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में डेंगू की निशुल्क जांच कराई जा रही है। डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में 20 बेड का वार्ड बनाया गया है।
जिले में डेंगू के 32 केस
डेंगू के नए मरीज दो दिन से नहीं मिले हैं। जिले में अभी तक 32 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। निजी लैब में जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है उनकी जांच कराई जा रही है।