आगरालीक्स ….आगरा के होटलों में सेक्स रैकेट संचालित करने पर 12 के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, देह व्यापार में फंसे होटलों को एनओसी देने पर रोक।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में तीन साल में 12 होटलों में देह व्यापार का मुकदमा दर्ज हो चुका है। इन होटलों में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। पुलिस ने छापे मारकर होटल में पकड़े गए युवक युवतियों को हिरासत में लिया था और होटलों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा था।
एनओसी पर लगाई गई रोक
जिन होटलों में देह व्यापार पकड़े जा चुके हैं उनको एनओसी जारी करने पर रोक लगा दी गई है। आगरा में 1000 से अधिक होटल हैं, इसमें से 370 होटल सराय एक्ट में रजिस्टर्ड हैं। 600 होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट अवैध रूप से संचालित हैं। एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम का कहना है कि देह व्यापार के मुकदमों में फंसी होटलों की संपत्तियों को प्रशासन एनओसी जारी जारी नहीं करेगा। ऐसे होटल व गेस्ट हाउस को कोई खरीद नहीं सकेगा।