Agra News : Notice issued to Missionary school for demanding Branded Food items for Christmas Sharing in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में क्रिसमस के लिए छात्रों से पांच किलो ब्रांडेड आटा, आधा किलो चाय, दो किलो वाशिंग पाउडर मांगने पर नोटिस, इन दो स्कूलों के प्रबंधक और प्रिंसिपल को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ने नोटिस जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि आईजीआरएम पोर्टल पर सेंट एंथनीज स्कूल, बालूगज और सेंट पैट्रिक्स जूनियर स्कूल, वजीरपुरा रोड द्वारा छात्रों से क्रिसमस शेयरिंग के लिए आटा, चाय, वाशिंग पाउडर मगांने की शिकायत मिली थी, यह भी कहा गया था कि कुछ छात्र स्कूल में बताई गई ब्रांड के आइटम लेकर नहीं पहुंचे तो उन्हें परेशान किया गया। शिकायत अभिभावकों की संस्था पापा संस्था की तरफ से की गई थी।
ये नोटिस किया गया जारी
छात्रों से किसी भी तरह की डोनेशन मांगना और छात्रों को डांटना, यह विद्यालय मान्यता नियमावली में निहित प्रविधान के साथ उच्चाधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का खुला उल्लंघन है। इसलिए आदेशित किया जाता है कि उक्त शिकायत के संबंध में दोनों स्कूल प्रबंधन या प्रधानाचार्य अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित कार्यालय में आकर स्वयं प्रस्तुत करें।
हर कक्षा के छात्र से अलग अलग आइटम
स्कूलों में क्रिसमस शेयरिंग के नाम पर अलग अलग कक्षा के छात्रों से अलग अलग आइटम मंगाए गए हैं, स्कूल में छात्रों की संख्या बहुत अधिक है। इससे बड़ी मात्रा में खाद्य पदार्थ एकत्रित हुए हैं।
कक्षा एक पांच किलो ब्रांडेड आटा
कक्षा दो आधा किलो ब्रांडेड चाय का पैकेट
कक्षा तीन एक किलो बेसन
कक्षा पांच बेडशीट
कक्षा छह 250 एमएल कोकोनट तेल और दो किलो ब्रांडेड वाशिंग पाउडर