आगरालीक्स…आगरा में 243 स्कूली वाहन बिना फिटनेस परमिट के चल रहे हैं. स्कूलों को भेजे गए नोटिस. इतने दिन का मिला समय
आज अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। एआरटीओ (प्रवर्तन) आलोक कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 1262 स्कूली वाहन संचालित हैं जिनमें से 243 वाहनों के प्रपत्र वैध नहीं है, जिन्हें नोटिस जारी करते हुए तत्काल फिटनेस कराये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी (नगर), आगरा द्वारा निम्न निर्देश दिये गये-
जिन-जिन स्कूली वाहनों के फिटनेस परमिट समाप्त हैं, ऐसे स्कूलों के विरुद्ध नोटिस जारी करें। साथ ही जिन स्कूलों के स्कूली वाहन मॉडल कंडीशन में आ गए हैं, ऐसे वाहनों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए उनके पंजीयन पंजीयन निरस्त की कार्यवाही कराई जाए।
जनपद में विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाय एवं माध्यमिक शिक्षा स्तर के विद्यालयों में नोडल टीचर के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों में यह जागरूकता का प्रचार किया जाय कि वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरान्त ही ड्राइविंग लाईसेंस प्राप्त कर वाहन का संचालन करेंगे। उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय, ताकि होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये गये, जिसमें उन्होंने स्कूली वाहनों के प्रपत्रों को पूर्ण करने के लिए 15 अगस्त 2024 की समय सीमा तय की है अन्यथा की स्थिति में ऐसे संचालित वाहनों के विरूद्ध स्क्रैपिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को निर्देश दिये गये कि जिन स्कूलों में विद्यालय सुरक्षा समिति की बैठक नहीं हुई वह समय से बैठकें आयोजित कर नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति को अवगत कराये।
उक्त बैठक में श्री आलोक कुमार, एआरटीओ (ई) आगरा, शिव कुमार मिश्र एवं नीलम, पीटीओ, आगरा, एवं जनपद के अधिकतर स्कूलों के प्रबंधक एवं प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।