आगरालीक्स…अब कलेक्ट्रेट में नहीं कर सकते धरना प्रदर्शन. नहीं मिलेगी अनुमति. केवल इस स्थान पर जता सकते हैं विरोध. जानें कारण
अगर आप अपनी समस्या या किसी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अनुमति नहीं दी जाएगी. अब कलक्ट्रेट में पूरी तरह से धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है, इसके स्थान पर केवल शहीद स्मारक संजय प्लेस को नियत किया गया है.
सरकारी कार्य में होती है बाधा
प्रभारी निरीक्षक, एलआईयू, कलक्ट्रेट आगरा एवं नगर मजिस्ट्रेट, आगरा द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि विभिन्न संगठनों/व्यक्तियों द्वारा कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया जाता है, जिससे सरकारी कार्य बाधित होता है तथा वादकारियों एवं जन सामान्य को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनके द्वारा कलेक्ट्रेट के स्थान पर शहीद स्मारक स्थल, संजय प्लेस आगरा नियत किये जाने हेतु जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है.
जन सामान्य की सुविधाओं के दृष्टिगत रखते हुये जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धरना प्रदर्शन कलक्ट्रेट कार्यालय आगरा के स्थान पर शहीद स्मारक स्थल, संजय प्लेस आगरा नियत किया गया है.