आगरालीक्स…आगरा में अब शर्ट की तरह होगा जूते का साइज. एक ही नंबर के तीन साइज होंगे. न टाइट होगा न पैरों को काटेगा. जानिए कौन से होंगे साइज और क्या होगी खासियत…
आगरा में जल्द ही अब शर्ट की तरह जूतों का साइज मिलेगा. इसकी खासियत ये होगी कि एक ही नंबर के तीन अलग—अलग साइज खरीदारों के लिए उपलब्ध होंगे. जिनका पंजा चौड़ा होगा, अब उन्हें लंबे जूते या बड़े नंबर के जूते पहनने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे लोगों को उन्हीं के पैर के नंबर के हिसाब से जूता मिलेगा. आगरा की बड़ी—बड़ी फुटवियर कंपनियों की ओर से नए साइजिंग सिस्टम के फुटवियर का निर्माण पहले बतौर ट्रायल में लाया जाएगा. ट्रायल पूरा होने के बाद इन्हें ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड के सहयोग से लांच किया जाएगा.
एक व्यक्ति के लिए गए 30 नाप
लोगों को अक्सर समस्या रहती है कि उनका जूता काट रहा है या इतना टाइट है कि पैर सिकुड़ जाता है, ऐसे में लोगों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने सीएसआईआर यानी केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान की मदद से भारतीय लोगों के पैरों के नाप पर कवायद की. सैंप्लिंग के दौरान एक ही व्यक्ति के 30 नाम लिए गए. इन नापों को फुट बायोमैकेनिक्स और चाल अध्ययन, सामग्री की पहचान, अंतिम निर्माण, डिजाइन पैटर्न और आराम मापदंडों का विकास, पहनने के परीक्षण आदि मापदंडों पर परखा गया. नतीजा ये निकला कि एक ही लंबाई के पैर की चौड़ाई अलग—अलग निकली.
हर साइज पर दिया गया ध्यान
नए सिस्टम के तहत स्कैन किए गए पैर को विभिन्न आयामों पर रखा गया और फिर इसकी तुलना दुनिया के अन्य सिस्टम से करते हुए भारतीय परिवेश के अनुसार साइज तैयार किए गए. इस दौरान महिला व पुरुषों के साथ—साथ बच्चों के पैरों के साइज पर भी विशेष ध्यान दिया गया. इस बात का भी ध्यान दिया गया कि साइज में बदलाव ऐसा हो कि जो कि छोटी इकाइयों को भी स्वीकार्य हो.
एक ही नंबर के ये होंगे तीन साइज
स्मॉल फिट
नॉर्मल फिट
एक्स्ट्रा फिट
इन तीनों साइजों से लोगों को एक ही नंबर के तीन जूते मिल जाएंगे. जिनका पंजा चौड़ा होता है और पैर की लंबाई अधिक नहीं होती, उनको बड़े साइज का जूता पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. अपने साइज का जूता उनको काटेगा नहीं. इस प्रकार पतले पंजे वालों को भी बड़े साइज का ढीला जूता पहनने की नौबत नहीं हाएगी. वे आराम से स्मॉल फिट में विकल्प पा सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल इस सिस्टम को लांच कर दिया जाएगा.