Agra News: Shocking, father shot dead his own 14 year old son in Agra…#agramews
आगरालीक्स…शॉकिंग, आगरा में पिता ने अपने ही 14 साल के बेटे की गोली मारकर की हत्या. हैरान रह जाएंगे वजह जानकर…
आगरा में बुधवार को एक शॉकिंग और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. थाना सदर के राजपुर चुंगी में एक पिता ने ही अपने 14 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. पिता फौजी है और एक साल पहले ही रिटयर्ड हुआ था. उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वो वहां से भाग गया है.
यहां की है घटना
घटना राजपुर चुंगी के रामविहार कॉलोनी की है. आरोपी पिता का नाम धीरज सिंह बताया गया है. वह रिटायर फौजी है और घर में भैंसें हैं. मृतक बेटे का नाम विवेक 14 साल है. बताया जाता है कि आज शाम को पिता ने बेटे विवेक को भैंसों को चारा डालने के लिए कहा था लेकिन शाम को करीब पांच बजे उसने देखा कि भैंसों को चारा नहीं डाला गया है. इस पर वो बहुत गुस्सा हो गया. पहले तो उसने विवेक को जमकर डांटा और फिर मन नहीं भरा तो कमरे में गया और पिस्टल लेकर आ गया. उसने सीधे बेटे को गोली मार दी. बेटा खून से लथपथ होकर गिर गया. आवाज सुनकर अन्य परिजन वहां आए तो पिता धक्का देकर वहां से भाग निकला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी पिता की तलाश की जा रही है.