Agra News: Now you can do part time PhD course from DBRA University, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विवि से अब कर सकते हैं पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स. स्टूडेंट और नौकरीपेशा इच्छुक लोग अपने काम के साथ कर सकते हैं पीएचडी पूरी…राज्यपाल ने दिया तोहफा
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में संपन्न हुए 89वें दीक्षांत समारोह के बाद राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने आगरा विश्व विद्यालय को एक बेहतरीन तोहफा प्रदान किया है. इसके अंतर्गत डॉक्टर ऑफ फिलोसफी (एम० फिल०/पीएच०डी०) डिग्री अध्यादेश-2018 के प्रावधान 11.2 में पार्टटाइम पीएच०डी० पाठ्यक्रम के संशोधित अध्यादेश प्रस्ताव को अनुज्ञात कर लिया गया है।
पार्टटाइम पीएच०डी० पाठ्यक्रम को मिली हरी झंडी, इसके तहत अब सभी छात्र और नौकरीपेशा इच्छुक लोग अपने काम के साथ अपनी पीएचडी पूरी कर सकते है. कुलपति प्रो आशु रानी को राजभवन से प्राप्त पत्र से आदेश मिलते ही काफ़ी हर्ष हुआ और उन्होने बताया कि ये सभी छात्रों के भविष्य के लिए बहुत ही हितकर कदम है और गवर्नर ने उच्च शिक्षा की बढ़ोतरी के लिए ये बहुत अहम फैसला लिया है जिसका फायदा ज्यादा से ज्यादा इच्छुक लोग उठा कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं, वो भी अपनी नौकरी या व्यवसाय के साथ.
डीन पीएचडी प्रो विनीता सिंह और डिप्टी डीन प्रो बी पी सिंह ने भी काफ़ी उत्साह के साथ कुलाधीपति के इस निर्देश का स्वागत किया जिसके इसके निम्न लाभ है…
उन्होंने बताया कि हमारे regularisation में इसका भी प्रावधान है की phd के दौरान नौकरी लगने पर अपने आपको part time scholar me convert करके छात्र अपनी phd को बिना रोके पूरा कर सकता है. Part time phd करने पर न्यूनतम 4 वर्ष में उसका पूरा कर सकते है. इसका अत्यधिक फ़ायदा इंडस्ट्री, सरकारी नौकरी, मल्टी नेशनल कंपनी, स्कूल शिक्षक और नेट क्वालीफाई बने शिक्षक को मिलेगा.