आगरालीक्स…Agra News : आगरा में नर्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज। ( Agra News : Nursing student parents lodge FIR against doctor#Agra )
हाथरस जिले के थाना सादाबाद कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आरोप लगाए हैं कि सादाबाद की रहने वाली 23 साल की नर्सिंग की छात्रा की मुलाकात आगरा के कालिंदी विहार में राम किशन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अभिषेक चौहान से हुई, उसने शालू को हॉस्पिटल में 10 हजार प्रतिमाह की सैलरी पर रख लिया, नर्सिंग छात्रा दिन में नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज जाती थी और रात में रामकिशन हॉस्पिटल में डयूटी करती थी वह आगरा में ही किराए के कमरे में रहने लगी।
नर्सिंग छात्रा का रिश्ता तय करने पर डॉक्टर के साथ लिव इन रिलेशनशिप का चला पता
नर्सिंग छात्रा के परिजनों ने उसकी शादी करने के लिए लड़का देखना शुरू कर दिया, छात्रा ने बताया कि डॉ. अभिषेक चौहान उससे शादी करना चाहता है। आरोप है कि डॉ. अभिषेक चौहान छात्रा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में उसके साथ रह रहा था और शादी की बात कहकर शारीरिक शोषण किया।
शादी से इन्कार करने पर छात्रा की मौत
परजिनों का आरोप है कि सितंबर 2024 में छात्रा ने बताया कि डॉ. अभिषेक चौहान उससे शादी करने से इन्कार कर रहा है इससे वह परेशान है और उसकी बदनामी हो रही है। छह सितंबर 2024 को छात्रा आगरा से घर आई और अपने कमरे में सो गई, जब उसे जगाया तो उसकी तबीयत खराब थी, उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन मौत हो गई। कोर्ट के आदेश पर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।