Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Agra News: Officials inspected road construction and arrangements at Kailash Mandir…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सावन के महीने में शिव मंदिरों पर व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त. परिक्रमा मार्ग का अधिकारियों ने लिया जायजा. कैलाश मंदिर पर देखें व्यवस्थाएं
14 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है. सावन माह शिवजी का प्रिय माह कहलाता है. आगरा के चारों कोनों और मध्य में शिव मंदिर हैं. ऐसे में आगरा में सावन का महीना काफी महत्व वाला होता है. इसी महीने में आगरा की ऐतिहासिक शिव परिक्रमा लगती है. सावन के चारों सोमवारों पर हर मंदिर पर विशेष पूजा अर्चनाकी जाती है. भक्तों का सैलाब मंदिरों में आस्था के रूप में उमड़ता है. लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को श्रावण मास के दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह ने कैलाश मोड़ से कैलाश महादेव मंदिर तक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सड़क का निर्माण और मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अपर नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट में यमुना तट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा. महंत चंद्रकांत गिरी एवं महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने अधिकारियों को मंदिर की व्यवस्थाओं से अवगत कराया. इस दौरान समाजसेवी मदन मोहन शर्मा भी मौजूद रहे.
दूसरे सोमवार को लगती है ऐतिहासिक परिक्रमा
आगरा में सावन के दूसरे सोमवार को ऐतिहासिक शिव परिक्रमा लगाई जाती है. इस बार सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है और इससे एक दिन पहले रविवार रात से शिव परिक्रमा लगाई जाएगी. यह परिक्रमा आगरा के चारों मुख्य शिव मंदिर
शाहगंज स्थित पृथ्वीनाथ महादेव, सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर, बल्केश्वर स्थित बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर और राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर पर लगाई जाएगी. यही नहीं मध्य में श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर और रावली महादेव के भी दर्शन परिक्रमार्थी करते हैं.