आगरालीक्स…आगरा में जिंदा जली महिला. ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे रखा था अलाव…चारपाई ने पकड़ ली आग
आगरा में एक वृद्ध महिला की आज जिंदा जलने से मौत हो गई. आगरा में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए महिला ने अपनी चारपाई के नीचे अलाव का तसला रख लिया था. अलाव की चिंगारी से चारपाई में आग लग गई और महिला आग की चपेट में आ गई. चीख पुकार सुन मौके पर आए लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन महिला की मौत हो गई.
घटना एत्माद्दौला के नगला बिहारी की है. यहां 72 वर्षीय लौंग श्री रहती है. आगरा में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उन्होंने तसले में अलाव जला रखा था. इसको लेकर वह चारपाई पर सोने के लिए चली गई और अलाव के तसले को चारपाई के नीचे रख दिया. चारपाई ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में चारपाई जलने लगी जिसमें वृद्धा लौंग श्री चपेट में आ गईं. बताया जाता है कि उन्होंने उठने की कोशिश की लेकिन वह उठ नहीं पाई. इस दौरान चीख पुकार सुनकर लोग वहां आए लेकिन जब तक आग को बुझाते तब तक वृद्धा की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.