Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Agra News: SP State Secretary Avnindra Yadav expelled from the party…#agranews
आगरालीक्स…सपा के प्रदेश सचिव अवनींद्र यादव पार्टी से निष्कासित. अनुशासनहीनता के आरोप में की गई कार्रवाई
आगरा निवासी और समाजवादी पार्टी में प्रदेश सचिव अवनींद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने अनुशासनहीनता में यह कार्रवाई की है. अवनींद्र यादव पर फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष से अभद्रता का आरोप है, जिसके तहत यह एक्शन लिया गया है.