आगरालीक्स…. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के आवासीय संस्थानों में ऑन स्पॉट एडमिशन ड्राइव, पांच से आठ सितंबर तक चलेगी ड्राइव, जानें.
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि आवासीय संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीधे संस्थान में अभ्यर्थी पहुंच सकते हैं। वे अपने साथ शैक्षिक दस्तावेज की मूल प्रति लेकर जाएं। अभ्यर्थियों का वेब रजिस्ट्रेशन भी संस्थान में ही करा दिया जाएगा। सुबह 10 से पांच बजे तक प्रवेश के लिए संस्थान में अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं। एक ही दिन में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी। यह ड्राइव गुरुवार तक चलेगी और 10 सितंबर से आवासीय संस्थानों में सत्र 2022 23 की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।