आगरालीक्स…साल के पहले दिन आगरा में एक विदेशी समेत कोरोना के दो नए केस मिले, विदेशी की तलाश, हाल में केरल से लौटा युवक भी संक्रमित मिला था, टेंशन बढ़ी
आगरालीक्स…देश भर के साथ अब आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। बीते दिनों केरल से लौटे एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सोमवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इसमें एक विदेशी समेत भगवान टॉकीज स्थित एक प्रतिष्ठित फर्म पर कार्य करने वाला 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
20 दिसंबर को राधास्वामी सत्संग में शामिल होने आए 44 वर्षीय व्यक्ति ने 30 दिसंबर को साइंटिफिक पैथोलॉजी से अपनी कोविड की जांच कराई थी। 31 दिसंबर की दोपहर को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 31 दिसंबर की सुबह ही यह व्यक्ति दिल्ली लौट चुके थे। मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही आॅस्टेलियाई नागरिका का फोन स्विच आॅफ जा रहा है। बताया जा रहा है कि मरीज के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे।
दूसरा मामले में 41 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भगवान टॉकीज स्थित एक प्रतिष्ठित फर्म पर काम करने वाले व्यक्ति को 26 दिसंबर को पेट दर्द के साथ तेज बुखार होने पर केपी इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था। कोविड की जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को आइसोलेशन रूम में रखा गया है। हालांकि उसकी स्थिति में सुधार है।