आगरालीक्स…. यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में एक की मौत, स्कॉर्पियो और वैगर आर कार टकराई।
यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह मथुरा के सुरीर में माइल स्टोन 80 के पास ट्रक खड़ा था और ड्राइवर दुर्गेश टायर चेक कर रहा था। इसी दौरान पीछे से ट्रक आया, ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, हादसे में ड्राइवर दुर्गे की मौत हो गई।
वैगन आर और स्कार्पियो भिड़ी
मथुरा के सुरीर में आगरा से नोएडा की तरफ जा रही स्कार्पियो और वैगर आर कार में भिड़त हो गई। हादसे में दिल्ली निवासी दीपक, रोहित, महेश और स्कार्पियो सवार बसंत निवासी हरिणा घायल हो गए।