Agra News : One died in road accident at Agra-Lucknow expressway #agra
आगरालीक्स …आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार से टकराई स्कॉर्पियो , हादसे में महिला की मौत, एक अन्य हादसे में युवक की मौत।
आगरा लखनऊ के जीरो प्वाइंट पर आगरा में रविवार को लखनऊ से दिल्ली जा रही कार पंक्चर हो गई थी, उन्होनंे पीआरबी से मदद मांगी। पीआरबी कर्मी कौपे पर पहुंच गए और कार का पंक्चर लगवा रहे थे। इसी बीच पीछे से आई स्कॉर्पियों ने कार में टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर से 52 साल की रवीेंद्र कौर, पत्नी धर्मेंद्र निवासी शालीमार इम्पीरियल लखनऊ, धर्मेद्रं और उनकी सास राजेंद्र कौर के साथ पीआरबी कर्मी रवि कुमार घायल हो गए। रवीेंद्र कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बस की टक्कर से युवक की हुई मौत
वहीं, अछनेरा में रात को आगरा से घर लौट रहे बाइक सवार महेश निवासी मांगरौल को चपेट में ले लिया। महेश की हादसे में मौत हो गई।