Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: One rule should be applicable across the country for admission in nursing and paramedical colleges
आगरा

Agra News: One rule should be applicable across the country for admission in nursing and paramedical colleges

आगरालीक्स…नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए देश भर में लागू हो एक नियम. आगरा में उप्र प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएशन ने की मांग

उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएशन की ओर से प्रदेश सरकार द्वारा निजी नर्सिंग कॉलेजों में जी.एन.एम. कोर्स में प्रवेश परीक्षा में लागू हुए नए नियम के सम्बन्ध में कैलाशपुरी स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन में आगरा मंडल के प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधको और निर्देशकों की बैठक आयोजित हुई।

जिलाध्यक्ष एड. राकेश भटनागर ने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट विश्वविद्यालयों को नर्सिंग व पैरामेडिकल डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में सीधे ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है, जबकि उ० प्र० स्टेट मेडिकल फैकल्टी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर काउन्सलिंग से होता है जिसके कारण सम्बद्ध संस्थानों की सीटें खाली रहती है तथा पात्र छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं। जहाँ एक ओर प्राइवेट विश्वविद्यालय के नर्सिंग पाठ्यक्रमों में लाखों रुपये फीस लेकर सीधे प्रवेश हो रहे हैं, वहीं छोटे संस्थान सीट्स भरने को तरस रहे है तथा कुछ बंद होने की कगार पर हैं।

प्रवेश के लिए देश भर में एक नियम लागू होना चाहिए। जल्द ही एसोसिएशन के पदाधिकारी आगरा में केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियो से भेंट कर नयी निति का रोक कर अगले वर्ष से लागू करने की मांग करेंगे और आवश्यकता पड़ी को विद्यार्थियों के भविष्य की लड़ाई के लिए माननीय न्यायालय तक भी जायेंगे।

महासचिव लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर प्राइवेट संस्थानों ने प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली है या कर रहे हैं | अचानक प्रवेश परीक्षा से छात्र-छात्राओं पर जी० एन० एम० में प्रवेश फीस तथा काउन्सलिंग फीस से अभिवावको पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा | राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड में सीधे प्रवेश होते हैं अगर उत्तर प्रदेश में प्रवेश निति बदली जायेगी तो प्रदेश के विद्यार्थी अन्य प्रदेशों में सीधे प्रवेश के लिए जायेंगे। इससे यूपी के संस्थानों को करोड़ों रुपए का वित्तीय नुक्सान होगा।

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुकेश गुप्ता ने कहा कि 22 जून 2024 को समाचार पत्र में जीएनएम० के प्रवेश परीक्षा का विज्ञापन छपा है जिसको देखकर सरकार की तानाशाही प्रदर्शित होती है। एक माह के अन्दर प्रवेश परीक्षा का फॉर्म, प्रवेश परीक्षा व परीक्षाफल घोषित कर दिया जायेगा, जबकि अब तक किसी भी विद्यार्थी को इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा इसकी जानकारी नहीं है । हाल ही में बिना तैयारी के कोई भी परीक्षा में परीक्षार्थी सफल नहीं हो सकता | बैठक में शामिल नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधको और निर्देशकों ने सरकार की प्रवेश परीक्षा जी० एन० एम० की निति को न्याय संगत नहीं माना और नयी निति में बदलाव की मांग की | बैठक में रवि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन, पुष्पांजलि नर्सिंग स्कूल, जीजी पैरामेडिकल कॉलेज, आईआईएमटी कॉलेज, फिरोजाबाद नर्सिंग कॉलेज, एसएसडी पैरामेडिकल से डॉ. सुरेश चंद्र दक्ष, राजेश गुप्ता, अभिप्राय शर्मा, दिलीप गुप्ता, आयुष बंसल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 15th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 15 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

आगरा

Agra News: Shyam Baba’s Temple decorated with colorful kites in Agra on Makar Sankranti…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी में रंगबिरंगी पतंगों से सजा श्याम बाबा का...

आगरा

Agra News: Thakur ji flew kite in Shri Premmanidhi ji temple of Agra. Festival of Makar Sankranti celebrated with pomp…#agranews

आगरालीक्स…कान्हा अटा चढ़ि चंग उड़ावत हो, आगरा के श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...