Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: One thousand people got job letters at the same time in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक ही टाइम पर एक हजार युवाओं को मिला जॉब लैटर. इन ब्रांडेड कंपनियों में मिली नौकरी…रोजगार भारती का अनूठा प्रयास
खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में रोजगार भारती, डॉ बीआर आंबेडकर विवि और क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जयवीर सिंह जी द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित किये जा रहे काैशल विकास के विभिन्न कार्यक्रम लगातार शहर और गांव को तरक्की की ओर ले जा रहे हैं।
कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों को राेजगार के साथ स्वयं का कारोबार शुरू करने का अवसर मिल रहा है। युवा किसी भी नौकरी को सीखने की सोच के साथ करें, तभी वे रोजगार देने वाले बन सकेंगे। मेले में तीन हजार से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से एक हजार युवाओं को तत्काल आफर लैटर भी मिल गया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पहले चयनित हुए 20 युवाओं को आफर लैटर स्वयं सौंपे और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें हैं। प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुयी है। 2022 में देश में उप्र पर्यटकों के मामले में पहले नंबर पर रहा।
पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर खुले हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2047 तक हमारा देश विकासशील से विकसित देश की श्रेणी में आ जाएगा। हमारे पास क्षमता, योग्यता, मूल्य और परंपरा की निधि है। आयोजन में मंचासीन रोजगार भारती के संरक्षक पूरन डावर और सतीश अग्रवाल, विभाग संयोजक नितिन बहल, उपेंद्र शुक्ला(आईटी एचएम के साथ संयोजक ट्रेडिंग एवं प्लेसमेंट सेल), चंद्रचूण दुबे( क्षेत्रीय सहायक निदेशक सेवा योजना कार्यालय), अजय तनेजा(प्रति कुलपति), किशाेर खन्ना (अध्यक्ष रोजगार भारती), प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला, रोजगार भारती के महामंत्री प्रमोद चौहान रहे।
इसके बाद कार्यक्रम में रोजगार भारती के अध्यक्ष किशाेर खन्ना ने बताया कि पहली बार संस्था द्वारा इस तरह की पहल आगरा में की गयी है। ये पहल प्रदेश के अन्य जिलों में भी जल्द की जाएगी और साथ ही आगरा में भी हर तीन माह में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जो युवाओं इस बार अपने प्रयास में सफल नहीं हुए हैं वे आगामी समय में फिर प्रयास कर सकते हैं। रोजगार भारती के महामंत्री प्रमोद चौहान ने कहा कि संस्था का प्रयास युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में देश की नामचीन कंपनियों ने युवाओं को मौका देने की पहल की है। अमेजन, एलआइसी, एक्सीस बैंक सहित विभिन्न बीपीओ, मैनेजमेंट, इलैक्ट्रिक प्राइवेट 65 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार देने के अवसर दिए। युवाओं को तीन− तीन कंपनियों में इंटरव्यू देने के अवसर दिए गए थे।
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने चार स्ट्रीट वेंडर्स का सम्मान भी किया। विभाग संयोजक रोजगार भारती नितिन बहल ने बताया कि रोजगार भारती की ओर से विगत वर्ष 101 लोगों को स्वावलंबन की राह दिखाने के लिए विभिन्न उपकरण दिए गए थे। जिनमें चार स्ट्रीट वेंडर्स ने कामयाबी की कहानी लिखी। पर्यटन मंत्री द्वारा नूतन, बॉबी, योगेश, पंकज और चंद्रपाल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपेंद्र शुक्ला, चंद्रचूण दुबे, अजय तनेजा, किशाेर खन्ना, प्रांत प्रचारक डॉ हरीश, प्रमोद चौहान, नितिन बहल सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।