Agra News: Online food order booking down by 50% due to weddings in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के रेस्टोरेंट्स पर शादियों का असर. न पिज्जा आर्डर हो रहे और न बर्गर, सैंडविच. 50% तक आर्डर डाउन. रेस्टोरेंट संचालक बोले—कनागतों के समय से भी बुरा हाल..
आगरा के रेस्टोरेंट्स, कैफे के लिए यह समय बहुत बुरा चल रहा है. जिन रेस्टोरेंट्स और कैफे में शाम होने के बाद से ही रौनक छाने लगती थी वहां इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है. रेस्टोरेंट संचालक इसका कारण शादियां बता रहे हैं. इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. जिसका असर आगरा के रेस्टोरेंट्स और कैफे पर पड़ रहा है. आनलाइन फूड आर्डर में भी 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है. न तो पिज्जा ठीक से आर्डर हो रहे हैं और न ही वर्गर, सैंडविच या अन्य खाने के आइटम्स.

आगरा में एक Pizza के आउटलेट के संचालक का कहना है कि सेल में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हो गई है. शाम को सात बजे से रात 11 बजे तक रेस्टोरेंट्स में भी भीड़ रहती थी और साथ ही आनलाइन आर्डर की भी अच्छी बुकिंग हुआ करती थी लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह से इसमें काफी कमी आ गई है. उनका कहना है कि रेस्टोरेंट्स पर शादियों का असर आगरा में ही नहीं बल्कि ओवरआल हर शहर में देखा जा रहा है. यहां तक कि पितृपक्ष यानी कनागतों के समय में भी इससे ज्यादा लोग रेस्टोरेंट्स पहुंच रहे थे.
एक कैफे संचालक का कहना है कि सुबह से शाम तक कैफे खाली ही रहता है. शाम को भी कई सीट्स खाली रह जाती हैं. उन्होंने कहा कि अब तो वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को भी रेस्टोरेंट्स में भीड़ नहीं हो रही है. इसका कारण शादियां ही हैं. शाम को जो समय रेस्टोरेंट्स का होता है, वो समय शादियों में जाने का भी होता है.