आगरालीक्स ….आगरा में चौथी मंजिल पर अवैध निर्माण तोड़ने के लिए टीम ने हथौड़े मारना शुरू किया, डॉक्टर की मां हुई बेहोश, व्यापारियों ने किया विरोध।
कमला नगर ई ब्लॉक निवासी डॉ. प्रशांत गुप्ता की कोठी में नक्शे के विपरीत निर्माण कराने की शिकायत आवास विकास परिषद में की गई थी, गुरुवार को अधिशासी अभियंता रजनीश कुशवाह टीम के साथ कमला नगर ई ब्लॉक पहुंचे, टीम कोठी में चौथी मंजिल पर पहुंच गई। कर्मचारी हथौड़े मारकर रैलिंग तोड़ने लगे, रेलिंग का कुछ हिस्सा टूटते ही डॉ. प्रशांत गुप्ता की मां बेहोश हो गईं। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ गए, आवास विकास परिषद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
श्री राम काम्प्लेक्स में कार्रवाई नहीं कर सकी टीम
आवास विकास की टीम कमला नगर बी ब्लॉक स्थित श्री राम कॉम्प्लेक्स पहुंची। यहां भी मानक के विपरीत निर्माण किए जाने की शिकायत मिली थी। पार्षद पंकज अग्रवाल सहित स्थानीय लोगों के विरोध के चलते टीम को लौटना पड़ा। कमला नगर में ही टीम को एक ब्लॉक में बने मकान का छज्जा गिराना था लेकिन टीम ने पहले हो चुके विरोध के चलते कोई कार्रवाई नहीं की।