The first test match of the India-Australia series will start
Agra News: Outrage after FIR on lawyers
आगरालीक्स (21st October 2021 Agra News)… आगरा में वकीलों पर मुकदमे से अधिवक्ता संगठनों में आक्रोश. दीवानी में हड़ताल.
आगरा में दीवानी में वकीलों ने गुरुवार को हड़ताल रखी। उन्होंने न्यायिक कार्य नहीं किया। आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। वकीलों का कहना था कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने पूरे मामले से बार काउंसिल आफ यूपी के सदस्य अनुराग पांडेय को भी अवगत कराया। वह भी बैठक में मौजूद रहे।
ये था मामला
बता दें कि दीवानी चौकी प्रभारी अंकुज धामा ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अधिवक्ता हेमंत भारद्वाज, संजय कप्तान, अशोक भारद्वाज, वीरेंद्र सिंह, दुर्गविजय सिंह, पवन गुप्ता व 15 अज्ञात वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप लगाया गया है कि शाहजहांपुर में वकील भूपेंद्र सिंह की हत्या के बाद वकीलों ने मंगलवार को एमजी रोड पर प्रदर्शन किया था। जब एएसपी हरीपर्वत पहुंचे तो उन्होंने वकीलों से जाम न लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जाम में एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं, ऐसे में जाम को खोल दिया जाए। आरोप है कि वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नामजद आरोपियों ने पुलिस के खिलाफ अपशब्द कहे। इतना ही नहीं, धारा 144 का उल्लंघन भी किया गया।