आगरालीक्स…Agra News : आगरा के स्कूल में आठवीं में छात्रा के फेल होने पर अभिभावक ने प्रिंसिपल को पीटा, मुकदमा दर्ज। ( Agra News : Parents beat up school principal after 8th standard girl student fail#Agra )
आगरा के कालिंदी विहार में कालिंदी पब्लिक इंटर कॉलेज है। कॉलेज की प्रिंसिपल माधुरी ओझा का कहना है कि उनके कॉलेज में राजेश सोलंकी की तीन बेटियां स्कूल में पढ़ती हैं। इसमें से कक्षा आठ में पढ़ रही बड़ी बेटी फेल हो गई, जबकि दोनों छोटी बेटी पास हैं। राजेश सोलंकी ने बेटी को पास करने के लिए कहा इस पर कॉलेज की तरफ से टेस्ट लेकर प्रमोट करने के लिए कहा गया।
रिपोर्ट कार्ड मांगने के बाद विवाद
शनिवार को छात्रा की मां मोहिनी कॉलेज पहुंची और आठवीं में पढ़ रही बेटी का रिपोर्ट कार्ड मांगा। स्कूल प्रबंधन ने रिपोर्ट कार्ड दिखाया उसमें वह फेल थी कहा कि टेस्ट लेकर इसे संशोधित कर दिया जाएगा। आरोप है कि कॉलेज के शिक्षकों को गालियां देते हुए वे चली गईं, इसके कुछ देर बाद अपने पति, ससुर सहित अन्य लोगों को लेकर आईं और कॉलेज में हंगामा और मारपीट की। इस मामले में इंस्पेक्टर भानु प्रताप का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।