Agra News : Patient ‘s of viral Flu increases in Agra #agra
आगरालीक्स…( Agra Health News ) आगरा में वायरल बुखार से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तप रहे हैं, बुखार के साथ खांसी भी होने लगी है। क्या करें और क्या ना करें।
आगरा में मौसम बदलने के साथ ही वायरल संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। इसमें तेज बुखार आ रहा है, दवा लेने से बुखार उतर रहा है लेकिन छह घंटे बाद दोबारा बुखार आने लगता है। जिन मरीजों को खांसी भी आ रही है उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।
डॉक्टर की सलाह के बिना पैरासीटामोल ही लें
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने से कई तरह के संक्रमण से बुखार आ रहा है, इसमें प्रमुख वायरल संक्रमण है। इसके साथ ही मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड में भी बुखार आ सकता है। इन सभी बीमारियों का इलाज भी अलग अलग है। बुखार आने पर पैरासीटामोल ले सकते हैं तीन दिन बाद भी बुखार ठीक ना हो, तेज बुखार आए तो अपने पास के सरकारी और निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद ही दवाएं लें।