आगरालीक्स…आगरा में पानी के लिए परेशान रहा पूरा शहर. अभी दो दिन और रहेगी परेशानी. इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
आगरा में इस समय पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जीवनी मंडी पर हो रही पाइपलाइन की मरम्मत के कारण रविवार से आपूर्ति ठप है. इसके अलावा सोमवार शाम से सिकंदरा वाटर वक्र्स से संचालित दोनेां प्लांट से भी आपूर्ति बंद कर दी गई है. ऐसे में आज लगभग पूरे शहर में आपूर्ति् प्रभावित रही. आज सुबह शाहदरीा बस्ती में पानी को लेकर कुछ महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया.
रविवार—सोमवार को इन इलाकों में रही आपूर्ति प्रभावित
आगरा के जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से 17 और 18 अप्रैल को आधे शहर की जलापूर्ति ठप रही. जीवनीमंडी रोड पर स्थित काली माता मंदिर के सामने 1200 एमएम व्यास की पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही है. इसके कारण 17 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शटडाउन लिया गया जो 18 अप्रैल को शाम 5 बजे तक रहा.
इस वाटरवर्क्स से सप्लाई बंद होने से कोतवाली, रकाबगंज, काला महल, भैंरों बाजार, घअिया आजम खां, छीपीटोला, फुलट्टी बाजार, मंटोला, ढोलीखार, धूलियागंज, फ्रीगंज, मोतीकटरा, पन्नीगली, राजा की मंडी, शाहदरा, फाउंड्रीनगर आदि क्षेत्र में पानी की सप्लाई प्रभावित रही.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/in-house-add.jpg)
मंगलवार से बुधवार सुबह तक यहां रहेगी आपूर्ति् प्रभावित
वहीं सिकंदरा वाटरवर्क्स से भी 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. 18 अप्रैल की सुबह 10 बजे से इस वाटरवर्क्स से सप्लाई बंद कर दी गई है जो कि 20 अप्रैल सुबह 10 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा. इस दौरान सिकंदरा वाटरवर्क्स के दोनों प्लांट बंद रहेंगे.
इस वाटरवर्क्स के बंद होने से सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, जगदीशपुरा, किशोरपुरा, लोहामंडी, शहागंज, दयालबाग, लायर्स कॉलोनी, खंदारी, मदिया कटरा, कैलाशपुरी, इंदिरानगर, आजमपाड़ा, केदारनगर, पश्चिमपुरी, हलवाई की बगीची, खतैना, नौबस्ता जयपुर हाउस, प्रताप नगर, रामनगर, बालाजीपुरम, पृथ्वीनाथ फाटक, अर्जुन नगर, अजीत नगर, ईदगाह, बल्का बस्ती, गोकुलपुरा, बाड़ा चरन सिंह,नगला छउआ, भोगीपुरा, रई की मंडी, राजनगर, पंचकुइयां, अशोक नगर, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स, संजय प्लेस, वजीरपुरा, नगला पदी, सूर्य नगर, नगला बूढ़ी में पानी नहीं आएगा.