आगरालीक्स…आगरा में शराबियों की होली. तीन दिन में 17 करोड़ की शराब पी गए. चौंक जाएंगे कितनी बोतलें अंग्रेजी शराब, देशी शराब और बीयर की खरीदी गईं…
होली वाले दिन यूं तो प्रशासन की ओर से ड्राय डे रखा गया था. 25 मार्च को शाम 5 बजे तक शराब की सभी दुकानें, बार, मॉडल शॉप आदि बंद रखे गए थे लेकिन होली के दौरान तीन दिन के अंदर आगरा में 17 करोड़ रुपये की शराब पी गई है. आबकारी विभाग ने जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार होली पर इस बार शराब की बिक्री में 20 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है.
तीन दिन में इतनी बिकी बोतलें और कैन
विदेशी शराब — 1 लाख 66 हजार बोतलें
देशी शराब — 12 लाख छोटे पैक
बीयर — 4 लाख कैन और बोतलें
8 करोड़ से अधिक की बिकी विदेशी शराब
आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार तीन दिन के अंदर 8 करेाड़ 33 लाख की विदेशी शराब आगरा में बिकी है. देशी शराब 6 करोड़ की और 3 करोड़ रुपये की बीयर बिकी है.