Thursday , 13 February 2025
Home आगरा Agra News: Agra is ready for Footwear Expo 2024, national and international brands will be decorated in Singana on 29, 30 and 31…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिजनेस

Agra News: Agra is ready for Footwear Expo 2024, national and international brands will be decorated in Singana on 29, 30 and 31…#agranews

आगरालीक्स…आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 के लिए तैयार, 29, 30 और 31 को सींगना में सजेंगे नेशनल− इंटरनेशनल ब्रांड…50 बड़ी कंपनियां करेंगी अपने ब्रांड का प्रदर्शन

  • पहली बार शहर में आयोजन कर रही आईएफडीसी, 29 से जुटेंगे पेन इंडिया से जूता निर्माता
  • 29, 30 और 31 मार्च को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में होगा आयोजन
  • 150 से अधिक कपंनियां लगाएंगी प्रदर्शनी, 20 हजार विजिटर आने का अनुमान
  • बायर टू बायर थीम पर होगा आयोजन, इटली, स्पेन और चीन के निर्माता भी होंगे शामिल
  • 50 बड़ी कंपनियां करेंगी अपने ब्रांड का प्रदर्शन, छात्रों को भी मिलेगा मौका

ताजनगरी तैयार है आगरा में नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के फुटवियर और उससे जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए। 29, 30 और 31 को आगरा के सींगना में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर 150 से अधिक कंपनियां सम्मलित होंगी और अपने ब्रांड का प्रदर्शन करेंगी। आईएफडीसी के सीईओ शिव नौपुत्रा के अनुसार आगरा में पहली बार तीन दिवसीय इंडियन फुटवियर डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा कंपलीट फुटवियर एक्सपो “आगरा फुटवियर एक्सपो 2024” का आयोजन 29 मार्च से सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर किया जा रहा है। शहर का पहला कम्पलीट फुटवियर एक्सपो होगा, जिसमें चीन और इटली के अतिरिक्त पेन इंडिया से 150 से अधिक शू विक्रेता प्रदर्शनी में स्टॉल लगाएंगे। चीन की छह स्टॉल और इटली की दो स्टॉल के अलावा
आगरा सहित पंजाब, चैन्नई, कानपुर, बहादुरगढ़, दिल्ली के फुटवियर निर्माता भी शामिल होंगे। अनुमान है कि 20 हजार से अधिक आगन्तुक प्रदर्शनी देखने के लिए आएंगे।

आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 में 50 बड़ी कंपनियां भी अपने ब्रांड लेकर आ रही हैं। आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 में फुटवियर मैनुफेक्चर, फुटवियर कंपोनेंट, लेदर से बनने वाले उत्पाद पर्स, हैंडबैग आदि, फुटवियर मशीनरी एवं टैक्नोलॉजी, फुटवियर कंसल्टेंट एंड डिजाइनर आदि उपलब्ध होंगे। साथ ही शैक्षणिक संस्थान भी एक्सपो में स्टॉल लगाएंगे।

ये करेंगे फुटवियर एक्सपो का शुभारंभ
शहर में पहली बार इंडियन फुटवियर डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा लगने जा रहे फुटवियर एक्सपो का 29 मार्च को सुबह 11:30 बजे उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार जालान (चेयरमैन, काउंसिल फार लेदर एक्सपोर्ट), पूरन डावर(चैयरमेन एफमेक) और मुख्तारुल अमीन(चैयरमेन, लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल) करेंगे। उनके साथ उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग(दर्जा राज्यमंत्री), एमएसएमई के डायरेक्टर डॉ आरके भारती, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, सीएलई के एसिस्टेंट डायरेक्टर आरके शुक्ला होंगे।

ये संस्थाएं कर रहीं सहयोग
फुटवियर एक्सपो में एफमेक, नेशनल चैंबर, लघु उद्योग भारती, सीएलई, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, सिलीन, एमएसएमई आदि संस्थाएं सहयोग कर रही हैं और स्टॉल लगा रही हैं। इसके अलावा मशीनरी, कम्पोनेंट एंड लेदर स्टॉल और फुटवियर मैनुफैक्चरिंग स्टॉल्स भी एक्सपो में देखने को मिलेंगी। 25 से ज्यादा ब्रांड सेंडल, चप्प्ल, लेदर शू, फ्लिप फ्लॉप, स्नीकर्स आदि सहित इंडस्ट्री उत्पाद के बड़े ब्रांड देखने को मिलेंगे।

तीन दिन ये रहेंगे सत्र
तीन दिवसीय फुटवियर एक्सपो सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। जिसके अन्तर्गत 29 मार्च को सुबह 11: 30 बजे उद्घाटन सत्र एवं प्रर्दशनी, 30 मार्च को सुबह 11:30 बजे तकनीकी सत्र रहेगा जिसमें एमएसएमई के द्वारा ग्लोबल मार्केटिंग पर चर्चा, व्यापार में आर्थिक उन्नति पर विश्लेषण, फुटवियर ब्रांड बिल्डिंग एवं बिल गेट्स की संस्था पीएसआई द्वारा कर्मचारियों के मेडिकल वेलफेयर की जानकारी दी जाएगी।
31 मार्च को सायं 3:30 बजे से समापन सत्र आयोजित होगा।

Related Articles

आगरा

Agra News: Encounter specialist officer learned knowledge from Premanand Maharaj…#agranews

आगरालीक्स…मैंने बहुत एनकाउंटर किए हैं, इसका पश्चाताप कैसे करूं….प्रेमानंद महाराज से पुलिस...

आगरा

Agra News: Devotees became emotional after hearing the episode of Sudama character in the Bhagwat Katha going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आत्मा का ज्ञान ही है वास्तविक मुक्ति…आगरा में चल रही कथा में...

आगरा

Agra News: Seminar to be held on 17th February on the tricentenary birth anniversary of Rani Ahilyabai Holkar in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती पर 17 को होगी...

बिजनेस

Business News: India has an opportunity to increase exports amid US tariff war: A. Bipin Menon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा सहित देशभर के उद्यमियों ने निर्यात बढ़ाने पर की चर्चा. राष्ट्रीय...