Agra News: Pharmacists donated 56 units of blood in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फार्मासिस्टों ने 56 यूनिट रक्तदान किया. महिलाओं ने भी रक्तदान कर पेश किया उदाहरण…
फार्मा ह्यूमनिटी फाउंडेशन आगरा के तत्वावधान में एक रक्त्दान शिविर का आयोजन खंदारी स्थित पुष्पा मां समाज ब्लड बैंक पर किया गया. इसमें फार्मा क्षेत्र के अलावा अन्य दानवीरों की भी सहभागिता रही और 56 यूनिट रक्तदान किया गया. इसमें महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

रक्तदान शिविर का आयोजन एसपी सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसका संचालन मयंक सिंह ने किया. सचिव प्रशांत कुलश्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष आलोक कुलश्रेष्ठ तथा संयोजक दीपक अग्रवाल, योगेश शर्मा की उपस्थिति रही. महिलाओं में डॉ. प्रियंका गुप्ता और कुमारी गार्गी शर्मा ने भी रक्तदान करके समाज के सामने उदाहरण पेश किया.