Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News : Pick pocket thieve arrested in Agra #Agra
आगरालीक्स आगरा में लिफ्ट मांगकर बाइक और स्कूटी के पीछे बैठकर जेब काटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया अरेस्ट। ( Agra News : Pick pocket thieve arrested in Agra #Agra )
आगरा के फतेहाबाद पुलिस को बाइक और स्कूटी सवार से लिफ्ट मांगकर जेब काट कर चोरी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। फतेहाबाद पुलिस ने एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक और 2200 रुपये कैश जब्त किया गया है।
लिफ्ट मांगने के बाद काट लेने थे जेब
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रात के समय स्कूटी और बाइक सवार से लिफ्ट मांगते थे, ऐसे रास्ते पर खड़े हो जाते थे जहां वाहन कम चलते हैं। अक्सर लोग लिफ्ट दे देते थे, पीछे बैठने के बाद बाइक और स्कूटी सवार की चेब काट कर रुपये और मोबाइल निकाल लेते थे। रुपये निकालने के बाद बाइक से उतर जाते थे।