आगरालीक्स…आगरा में एक वृक्ष एक परिवार का लिया संकल्प. यमुना की आरती कर साफ स्वच्छ रखने को भी कहा
सोमवार को प्राचीन श्री कैलाश महादेव मंदिर के घाट पर यमुना आरती का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भक्तों के साथ ही साथ शहर भर के यमुना मैया के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आरती का शुभारम्भ व मार्गदर्शन मंदिर के महंत गौरव गिरि,महंत सागर गिरी ने किया। मुख्य अतिथि मिस भूमिका तिवारी, डॉ.महेश चंद्र धाकड़ रहे। इसी श्रंखला में कार्यक्रम के आयोजक श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन कर”यमुना साधक सम्मान”से सम्मानित भी किया,बेजुबानों की सेवा के लिए जलपात्र, एक वृक्ष एक परिवार का संकल्प भी दिलाया गया इसके तहत सम्मानित जनों को फूलमाला व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों ने श्री कैलाश महादेव मंदिर की आरती में भाग लेकर कैलाशपति की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों सहित मौजूद यमुना भक्तों ने मिल-जुलकर यमुना मैया को साफ-स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ.मदन मोहन शर्मा ने बताया कि,यमुना आरती प्रत्येक सोमवार की शाम कैलाश घाट पर आयोजित की जाती है।मंदिर के महंत गौरव गिरि ने सनातन आस्था की केंद्र यमुना माँ और उनकी आरती के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर नितिन सिंह,नकुल सारस्वत,लंकेश दीपक सारस्वत,विधायक शर्मा,सागर गिरी, विशेष गिरी,अभिषेक गिरी,गब्बर राजपूत आदि भी मौजूद थे।