आगरालीक्स…पीएम मोदी 25 को आगरा में जनसभा करेंगे, कई स्कूल बंद रहेंगे तो कईयों के समय में बदलाव किया गया है, स्कूलों ने भेजा मैसेज, रूट भी रहेगा डायवर्ट
आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 अप्रैल को कोठी मीना बाजार में जनसभा करेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था के चलते कि कोई स्कूल वैन, बस न फंसे इसके लिए स्कूल पहले ही सतर्क हो गए। कई स्कूलों प्रबंधनों ने स्वैच्छिक निर्णय लेते हुए स्कूल बंद रखने का और कई ने स्कूलों के समय में बदलाव किया। इसके लिए अभिभावकों को मैसेज भी देर शाम उनके मोबाइल पर पहुंचा दिए गए थे। अधिकांश स्कूल जनसभा स्थल के आस—पास के ही हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से कोई आदेश नहीं किया गया था। स्कूलों के पैरेंट्स ग्रुप में भी यह मैसेज सर्कुलेट कर दिए गए थे। तमाम अभिभावक उनके बच्चे के स्कूल की छुट्टी है या नहीं यह पता लगाने में जुटे थे।
बता दें कि पीएम मोदी की सभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रूट भी डायवर्ट रहेगा। कोठी मीना बाजार की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे। गुरुवार की पूर्वाह्न से सभा समाप्त होने और प्रधानमंत्री का काफिला रवाना होने तक कोठी मीना बाजार की ओर आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। सभा स्थल से पहले पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
चुनावी सभा को लेकर यातायात विभाग ने मार्ग परिवर्तन किया है।