आगरालीक्स…आगरा में दोपहर को 500 घरों में नहीं बना खाना. शाम की चाय के लिए भी तरसे. पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त होने से हुई आपूर्ति बाधित…
आगरा में सड़क खोदने वालों को केवल अपने काम से मतलब है. आगरा में सड़कों की खुदाई चलती रहती है. कभी पानी की पाइपलाइन डालने के लिए तो कभी बिजली, गैस या मोबाइल की लाइन बिछाने के लिए. शहर की आधी सड़कों का बुरा हाल तो इसी कारण हो रखा है. कॉलोनियों की सड़कें या मुख्य मार्ग बनने के कुछ समय बाद ही कोई न कोई सड़क खोदने के लिए पहुंच जाता है. बड़ी बात ये है कि सड़क की खुदाई करने वालों को केवल अपने काम से ही मतलब होता है, भले ही उनके सड़क खोदने से अंदर पड़ी कोई लाइन क्षतिग्रस्त क्यों न हो जाए.
आगरा में आज शनिवार को 500 घरों में दोपहर का खाना नहीं बना. इसका कारण है पीएनजी लाइन का क्षतिग्रस्त होना. शहर के पश्चिमपुरी और आवास विकास में पीएनजी की सप्लाई है. लेकिन शनिवार सुबह पश्चिमपुरी में पीएनजी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, यहां जलनिगम द्वारा खोदाई की जा रही थी. पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से घरों में पीएनजी की आपूर्ति प्रभावित हो गई. परेशान लोगों ने ग्रीन गैस लिमिटेड के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें भी दर्ज कराना शुरू कर दी. ग्रीन गैस की टीम लाइन सुधारने के लिए पहुंच गई. यहां दोपहर दो बजे तक गैस आपूर्ति तो चालू कर दी गई लेकिन शाम तक लाइन को ठीक करने का काम जारी रहा.
इसी तरह आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 में मोबाइल नेटवर्क द्वारा की जा रही खोदाई के कारण शाम को पीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इसे भी जल्द शिकायत मिलने पर पीएनजी की टीम द्वारा सुधार लिया गया लेकिन दोनों जगह 500 घर इसके कारण प्रभावित रहे.