आगरालीक्स….आगरा के कई इलाकों में पीएनजी की सप्लाई बंद. दोपहर से बंद है आपूर्ति. जानिए कब तक हो सकती है शुरू
आगरा में आज दोपहर से ग्रीन पीएनजी की सप्लाई बंद है. इसके कारण हजारों घरों में गैस की आपूर्ति न होने के कारण लोग खाना बनाने के साथ अन्य जरूरी काम के लिए परेशान हैं. वह लगातार पीएनजी सप्लाई को फोन भी करके जानकारी ले रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पीएनजी द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किए जा रहे हैं.
बता दें कि ग्रीन गैस लिमिटेड अपने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने मदर स्टेशन की क्षमता बढ़ा रहा है. इसके चलते आज दोपहर 12 बजे से छह घंटे तक स्टेशन से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी दी गई थी, लेकिन शाम 7 बजे तक भी सप्लाई चालू नहीं हो सकी. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वह लगातार पीएनजी के कस्टमर केयर पर फोन घुमा रहे हैं लेकिन पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है. लोग खाना बनाने के लिए परेशान हैं. हालांकि आगरालीक्स को दी जानकारी में पीएनजी के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि शाम 8 बजे तक पीएनजी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी.
इन इलाकों में परेशानी
सिकंदरा, खंदारी, दयालबाग, कमला नगर, विजय नगर, आवास विकास, बोदला, पश्चिम पुरी, जयपुर हाउस, शाहगंज, शास्त्रीपुरम सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित हैं. पाइप में उपलब्ध पीएनजी से कुछ क्षेत्र में अतिरिक्त समय आपूर्ति मिली लेकिन उसके बाद ये पूरी तरह से बंद है. ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया की क्षमता विस्तार के लिए कार्य किया जा रहा है. रात 8 बजे तक सप्लाई चालू कर दी जाएगी.