आगरालीक्स…आगरा में आज और 5 सट्टेबाज पुलिस ने पकड़े. #IPL2023 मैच में कर रहे थे खाईबाड़ी. लाखों का कैश बरामद
आगरा में आई #IPL2023 मैच पर सट्टे की खाई बाड़ी करते 5 सट्टेबाजों को पुलिस ने पकड़ा है. थाना फतेहाबाद पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को पकड़ा है तो वहीं थाना खेरागढ़ पुलिस ने दो को पकड़ा है. पुलिस ने इन सभी के पास से 2 लाख 22 हजार से अधिक का कैश, कार, मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, डेबिट कार्ड आदि बरामद किए हैं.

एसओजी, सर्विलांस व थाना फतेहाुाद की संयुक्त टीम ने कार्रवाई के दौरान #IPL2023 में सट्टे की खाई-बाड़ी कर रहे 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से ₹2,12,000/- 3 मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, डेबिट कार्ड, कार आदि सामान बरामद किए हैं.
वहीं 03 अभियुक्तों की #थाना_खेरागढ़ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी एवं कब्जे से ₹10,580/- व कार सहित अन्य सामान बरामद किया है.