आगरालीक्स…पांच दिन पहले हुई थी बेटी, लेकिन बेटे की चाह में पिता ने किसी और के बेटे का किया अपहरण. तांत्रिक के पास ले जा रहा था लेकिन…
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को अचंभित कर दिया. यहां रहने वाला एक व्यक्ति बेटे की चाहत में इस कदर अंधा हो गया कि उसने किसी और के मासूम को अगवा कर लिया और उस मासूम को तांत्रिक के पास ले जा रहा था. लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया अन्यथा वह मासूम तांत्रिक की भेंट चढ़ जाता. मामला फिरोजाबाद का है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि वह दो बेटियों का पिता है. पत्नी ने कुछ दिन पहले ही दूसरी बेटी को जन्म दिया है, लेकिन उसे बेटे की चाह थी. उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई, जिसके कहने पर उसने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक छोटे बच्चे का अपहरण कर लिया. लेकिन लोगों ने उसे बच्चे को ले जाते हुए देख लिया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया. बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर आरोपी की पत्नी भी अपने पांच दिन की बेटी को लेकर थाने पहुंची और उसने बताया कि पति को उसने कई बार समझाया लेकिन उसने उसकी नहीं सुनी.

स्टेशन रोड पर रॉयल गार्डर के बाहर सनीराम परिवार के साथ झोंपड़ी में रहता है. उसके दो बेटे और एक बेटी है. छोटा बेटा पांच साल का है और गुरुवार को वह घर के बाहर खेल रहा था कि तभी एक युवक आया और उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया. जब काफी देर तक बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने कुछ ही घंटे में बच्चे को बरामद कर अपहरण करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उसकी बाइक भी बरामद कर दी. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.